पाकिस्तानी मीडिया में चल रहे खबर का खंडन करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि रूस ने भारत –पाक में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए भी प्रस्ताव नहीं आया है . रूस के राजनयिक ने पाक मीडिया में चल रहे इन ख़बरों का खंडन किया है और कहा है कि यह पाकिस्तान के ओर से सोची गई बात है.
हाल ही हुए एससीओ सम्मलेन में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से हुई कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हुई थी. इसी को लेकर पाक मीडिया में यह खबर चल रही है कि रूस ने मध्यस्तता की बात की है. इस पर बागले ने कहा कि रूस ने ऐसी कोई पेशकश नहीं की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ लंबित मुद्दों आतंक और हिंसा मुक्त माहौल को द्विपक्षीय तरीके से सुलझाने के भारत के रूख से वह अच्छी तरह से अवगत हैं.