मंडी. रशियन युवती ने सरकाघाट के गबरू के साथ हिंदू रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए. यही नहीं इस शादी में दुल्हे के पिता के दोस्त ने कन्यादान की रस्म अदा की. सोमवार को सरकाघाट के रोपड़ी में इस विदेशी युवती ने स्थानीय युवक के साथ शादी की.
स्थानीय समाजसेवक रमेश कुमार का कहना है कि उनके मित्र विनोद कुमार ने बताया कि उनका बेटा सुशांत ठाकुर एक रशियन युवती स्वेटलाना अर्नीकोवा से प्यार करता है और यह युवती चाहती है कि यहां आकर ही हिंदू रीति रिवाजों से उनका विवाह हो. सोमवार को दोनों परिवारों की सहमति से दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए.

रशिया के मास्को शहर की युवती स्वेटलाना अर्नीकोवा अकाउंटेंट का काम करती है और सरकाघाट के रोपड़ी का सुशांत ठाकुर शिमला स्थित एक कंपनी नैटजैन सोल्यूशन में बतौर टीम लीडर काम करता है. दोनों की सोशल मीडिया के माध्यम से आनलाइन ही बातचीत शुरू हुई और दोनों ने एक दूसरे के लिए शादी का प्रस्ताव रख दिया.
युवती ने एक शर्त रखी कि वह हिमाचल आकर ही शादी करना चाहती है और यहां की संस्कृति और रीतिरिवाजानुसार ही सात फेरे लेगी. सुशांत ठाकुर ने यह बात अपने पिता विनोद को बताई तो उन्होंने हामी भर दी.