नई दिल्ली. हरियाणा में रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुई मासूम की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. स्कूल के को-ऑर्डिनेटर और नार्थ ज़ोन के हेड फ्रांसिस थॉमस को गिरफ़्तार किया गया है. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा सोहना थाने के एसएचओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
हत्या के बाद बीते दो दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए स्कूल को मंगलवार तक बंद रखा गया है.
हत्या की जाँच कर रही एसआईटी की टीम को स्कूल में कई तरह की खामियां मिली हैं. जांच में सामने आया है कि स्कूल में सीसीटीवी लगाने में गड़बड़ी की गई है. इसके अलावा ड्राइवर और कंडक्टर के लिए अलग से शौचालय की कोई सुविधा नही थी.
हरियाणा सरकार ने कहा कि जाँच में स्कूल की सुरक्षा में गड़बड़ियाँ मिली हैं. इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. वहीं लोग प्रदर्शन कर सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी. स्कूल बस के कंडक्टर ने बच्चे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की थी. बच्चे के शोर मचाने पर कंडक्टर ने उसपर चाकू से वार किया था. जिसके बाद हत्या के आरोपी स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ़्तार किया गया था. उसने अपना गुनाह भी क़ुबूल कर लिया है.