नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर पार्टी का नेता अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए गुजरात की ओर रुख कर रहे हैं. इस कड़ी में राजस्थान से कांग्रेस के पदेश अध्यक्ष सचिन पायलट गुजरात के सूरत पहुंचे. यहां पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किये गये जीएसटी और नोटबंदी को नाकाम करार दिया. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से सूरत में 25 हजार रोजगार व्यक्ति बेरोजगार हो गये हैं.
सचिन पायलट ने दौरे की शुरुआत अडाजण स्थित स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करने से की. आपको बता दें की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने गुजरात दौरे की शुरुआत भी मंदिरों के दर्शन करने से की थी.
गौर हो कि गुजरात में 89 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण में 14 दिसंबर को, इसके नतीजे 18 दिसंबर को आयेंगे.