नई दिल्ली. राज्य सभा में कांग्रेस के हंगामे की वजह से अपना भाषण नहीं बोल पाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इसे फेसबुक पर शेयर किया.
पढ़ें: राज्यसभा : मास्टर ब्लास्टर के पिच पर पहुंचते ही पारी घोषित !!
फेसबुक पर अपने विजन को बताते हुए उन्होंने वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने स्वस्थ्य भारत की बात कही. सचिन ने कहा कि अमूमन कहते हैं कि अगर यंग है तो फिट है, जबकि ऐसा नहीं है. आजकल युवाओं में भी डाईबिटीज की समस्या बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि हम में से सबने अगर यही सोचा कि हमारी सेहत सही रहे, सही तरह से व्यायाम करे और कोई स्पोर्ट्स खेले तो बहुत कुछ बदल सकता है. सचिन ने कहा कि हम फिटनेस से हटकर हैवी खाने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे है. उन्होंने कई खिलाड़ियों के नाम गिनाये और कहा कि स्पोर्ट्स से देश को बेहतर बनाने में अहम योगदान मिलता है. सचिन ने एक नारा भी दिया, ‘जब स्वस्थ्य युवा- तब देश में कुछ हुआ.’
इससे पहले गुरुवार को सचिन राज्यसभा में भाषण देने के लिए खड़े हुए थे. लेकिन हंगामे की वजह से वह अपना भाषण नही दे पाये थे.