मंडी(सुंदरनगर). मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों लीटर शराब चोरी छिपे लाकर होटल, ढाबा,रेस्तंरा में खुलेआम सप्लाई हो रही है. वहीं बिना लाईसेंस होटल, ढाबा, रेस्तरां मालिक अपना धंधा चमकाने के लिए अवैध शराब, ग्राहकों को परोस कर सरकारी खजाने को मोटा चूना लगा रहे हैं.
विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की नाक के नीचे फल-फूल रहे धंधे से बार और रेस्तरा लाइसेंस धारकों का वैध कारोबार चौपट हो कर रह गया है. ऐसे ही मामला सुंदरनगर उपमण्डल में भी सामने आया है. जिसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए बार और रेस्तरा एसोसिएशन ने मंडी के एस.पी.अशोक कुमार सहित, डीएसपी तरनजीत सिंह से मिल कर जिला भर में फैल रहे शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है.
एसोसिएशन के पदाधिकारी उमेश गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि शराब अवैध रूप से ढाबों, रेस्तरां इत्यादि में परोसी जा रही शराब संबंधित शिकायत वह डीजीपी मुख्यालय में भी मेल द्वारा भेज चुके है. मामला संज्ञान में आया है इससे संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए है. अवैध शराब से जुड़े कारोबार करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.