नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान ने अपने जन्मदिन की पार्टी अपने फार्महाउस में रखी थी. जहां बॉलीवुड के सितारों से शिरकत की. इसके साथ ही सलमान के फैन ने सोशल मीडिया के जरिये उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
सलमान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो हर किरदार में लोगों को पसंद आते हैं, चाहे वह रोमांटिक रोल हो या एक्शन हीरो का. सलमान खान के नाम से उनकी फिल्म हिट हो जाती है.
सलमान की हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. अब तक यह फिल्म सौ करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं.
सलमान का करियर
सलमान खान सलीम खान और सलमा के बड़े बेटे हैं. उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था .सलमान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सह-अभिनेता 1998 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से शुरुआत किया. सलमान ने बतौर अभिनेता सूरज बरजात्या की रोमांटिक की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड की दुनियां कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री भाग्यश्री मुख्य किरदार में थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए नोमिनेट किया गया था. लेकिन वह जीते नहीं. सलमान ने अब तक 200 से अधिक फिल्में कर ली हैं. आज सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल हो गए हैं. लेकिन फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद छह माह तक वह जाॅबलेस थे.
सलमान के बारे में कुछ खास बातें
सलमान को चाइनीज खाना बेहद पसंद है और इसके लिए वह अपने फेवरेट रेस्टोरेंट चाइना गार्डन मुंबई जाते हैं.
सलमान को पेंटिंग का शौक है फिल्म ‘जय हो’ का पोस्टर सलमान ने खुद ही पेंट किया था.
सलमान आज सुपरस्टार हैं और एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन सलमान एक राइटर बनना चाहते थे.
क्या आप जानते हैं कि सलमान की कोई ईमेल आईडी नहीं है और उन्हें ईमेल पर कम्युनिकेशन पसंद नहीं है.
सलमान को बाथिंग सोप का बेहद शौक है और उनके बाथरूम में अनेक प्रकार के नेचुरल बाथिंग सोप का बड़ा कलेक्शन है.
सलमान ने ‘चांदी की डाल पर’, ‘जुम्मे की रात’, ‘हेन्गोवर’, ‘तू ही तू हर जगह’, ‘मैं हूं हीरो तेरा’ जैसे गानों को अपनी आवाज दी है.