सोलन(कसौली). हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नामाकंन पत्रों की छंटनी मंगलवार को की गई. इसी सन्दर्भ में कसौली विधानसभा क्षेत्र में 6 प्रत्याशियों में से अब चुनावी मैदान में सिर्फ 5 प्रत्याशी ही रह गए है. ज्ञात रहे कि गत शुक्रवार को कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने नामांकन पत्र भरा था, जबकि शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव सैजल ने नामाकंन पत्र दाखिल किया था.
वहीं सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आरटीआई एक्टिविस्ट राजीव कौंडल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामाकंन पत्र दाखिल किया. जबकि वीरेंद्र कश्यप ने कामरेड पार्टी(सीपीआई) से नामांकन पत्र भरा. राजिन्द्र ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया, जबकि केशव राम ने स्वाभिमान पार्टी(भारत) के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा था.
राजिन्द्र का नामांकन हुआ रद्द
मंगलवार को हुई छंटनी प्रक्रिया के दौरान 5 प्रत्याशी अब कसौली विधानसभा चुनावी रण के मैदान में रह गए है. जिनमे समाजवादी पार्टी के राजिन्द्र का नामांकन रद्द हो गया है. जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजिन्द्र का एक ही व्यक्ति का प्रस्ताव था, जबकि नियमानुसार 10 लोगो का प्रस्ताव होना चाहिए जिस कारण नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है.