कांगड़ा(देहरा). प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस संगठन प्रभारी संदीप कंवर ने देहरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रदेश में करवाए गए अनगिनत विकास कार्यों का जादू सिर चढ़कर बोलेगा. जिससे कांग्रेस के मिशन रिपीट को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं रहेगी.
कंवर ने इस दौरान कहा कि वह प्रदेश में करवाए गए कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों एवं केंद्र की मोदी सरकार के जनविरोधी कार्यों को कांग्रेस संगठन के जरिए आमजन तक पहुंचाने का प्रयास कर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे.
संदीप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की अधिकतर सीटों पर कांग्रेस की ही जीत होगी. संदीप कंवर ने कांग्रेस के बड़े नेताओं से पार्टीहित में अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं से सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करने की भी अपील की है.