जमशेदपुर. पिकनिक स्थलों पर कचरा फैला रहे लोगों के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की गई. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने जुबिली पार्क समेत दोमुहानी, डिमना आदि पिकनिक स्थलों पर कचरा फैला रहे लोगों को डांट-डपट करने के बाद भगा दिया.
मालूम हो कि क्रिसमस और नये साल को मनाने के लिये बड़ी संख्या में लोग पार्कों में जुट रहे हैं. लेकिन कुछ लोग मौजमस्ती के बाद पार्कों में कचरा छोड़ जाते हैं. इससे शहर में कचरा फैल रहा है. विशेष अधिकारी ने सभी को हिदायत दी है कि वो पिकनिक पर आएं लेकिन प्राकृतिक स्थलों पर कचरा नहीं फैलाएं.
विशेष अधिकारी ने अपील किया है कि बेशक नये साल और क्रिसमस की खुशियां मनाये लेकिन अपने शहर का भी ख्याल रखें. उन्होंने ने कहा कि पार्क में खाने-पीने के बाद रैपर, जूठे प्लेट आदि न छोड़ें. उन्होंने चेतावनी दी है कि कचरा फैलाने वालों पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा. वहीं, बार-बार गलती करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.