रांची. चार जनवरी से पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है. सर्वेक्षण में देश के 4041 नगर निकाय शामिल होंगे. इनमें झारखंड के 43 स्थानीय निकाय भी शामिल हैं. प्रतियोगिता के आधार पर स्वच्छता में देश के निकायों की रैंकिंग की जानी है. प्रतियोगिता के लिये 4000 अंक निर्धारित की गई है. झारखंड से रांची नगर निगम सहित 43 निकाय इस स्वच्छता प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. झारखंड में स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत मधुपुर से होगी.
सूडा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही शहर की रैंकिंग सुधरेगी. उन्होंने कूड़ा कूडेदान में ही डालने की अपील की है. उन्होंने जनता से स्वच्छता एप्प डाउनलोड करने और सही जानकारी साझा करने की अपील की है.
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये कुल अंक 4,000 निर्धारित हैं. इनमें स्वच्छता एप्प डाउनलोड करने के लिये 400 अंक, लोगों से मिले फीडबैक पर 1,000 और डॉक्यूमेंटेशन के लिये 1400 अंक दिये जायेंगे. इसके साथ ही भारत सरकार की संस्था क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर सवाल पूछेगी. आम जनता स्वच्छता एप्प या 1969 पर सीधे फोन करके स्वच्छता को लेकर अपना फीडबैक दे सकती है.
मालूम हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में 75 निकायोंं में रांची को 62वां स्थान मिला था. वहीं, 2017 के स्वच्छता सर्वेक्षण में कुल 500 निकायों को शामिल किया गया, जिसमें रांची को 113 वां स्थान मिला था.