सोलन. उपायुक्त कार्यालय में सांसद सेवा केन्द्र काम करने लगा है. शुक्रवार को सांसद वीरेन्दर कश्यप ने इसका उद्घाटन किया. सेवा केन्द्र के शुरू होने से अब लोगों को सांसद से मिलना और काम करवाना आसान होगा.
अब सांसद से कार्य करवाने के लिए उपायुक्त कार्यालय का कमरा नंबर 414 खुला रहेगा. यहां पर लोगों के लिए सांसद व उनका पूरा स्टाफ उपलब्ध रहेंगे. कश्यप ने कहा कि उनके 17 विधानसभा क्षेत्रों की सांसद निधि से जुड़े जो भी मामले आयेंगे उनका निपटारा यहीं किया जायेगा.
सांसद वीरेन्दर कश्यप ने बताया कि यहां पर 17 विधानसभा क्षेत्रों के लोग कार्य करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि एक छत के नीचे जिला के सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि सांसद निधि से जो एक सांसद को राहत राशि 5 करोड़ आती है उसको केन्द्र की सरकर को बढ़ाना चाहिए ताकि लोगों की ज्यादा-से-ज्यादा मदद की जा सके. ्