शिमला. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान जिला कुल्लू की खराहल घाटी पहुंचीं, वहीं उन्होंने खरहाल घाटी के शीर्ष पर विराजमान बिजली महादेव के मंदिर में जाकर महादेव के दर्शन किए. इस बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट में भी फोटो अपलोड किए हैं.

बर्फ में एन्जॉय करते हुए शेयर की फोटो
अभिनेत्री सारा हिमाचल की वादियों में घूमने का लुत्फ उठा रही हैं. सारा ने सोशल मीडिया पर बिजली महादेव में माथा टेकने की तस्वीरें शेयर की हैं. सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ मनाली में ठहरी हुई हैं. इससे पहले सारा अली खान ने लाहौल घाटी का भी दौरा किया था और कॉफी पीते व परांठे खाते हुए शायरी भी की थी. सारा अली खान अपनी मां अमृता साथ यहां आईं हुईं हैं.

बिजली महादेव मंदिर कुल्लू घाटी के सुंदर गांव काशवरी में स्थित है जोकि 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. मंदिर शिव देवता को समर्पित है. इसे भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में भी गिना जाता है.
मंदिर के अंदर स्थित शिव लिंगम हर 12 साल में रहस्यमय तरीके से बिजली के बोल्ट से टकराता है. इस रहस्य को अभी तक कोई नहीं समझ पाया है और बिजली गिरने की इस घटना की वजह से शिव लिंगम के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं.
माना जाता है कि मंदिर के पुजारी हर टुकड़ों को इकट्ठा करके उन्हें अनाज, दाल के आटे और कुछ अनसाल्टेड मक्खन से बने पेस्ट के उपयोग से जोड़ते हैं. कुछ महीनों के बाद शिवलिंग पहले जैसा लगने लगता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार पीठासीन देवता क्षेत्र के निवासियों को किसी भी बुराई से बचाना चाहते हैं जिस वजह से बिजली शिवलिंग से टकरा जाती है. कुछ लोगों का मानना है कि बिजली एक दिव्य आशीर्वाद है जिसमें विशेष शक्तियां होती हैं. यह भी माना जाता है कि देवता स्थानीय लोगों का भी बचाव करते हैं.