शिमला(रामपुर बुशहर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सराहन के दो छात्रों का चयन का राष्ट्रीय व राज्य स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जिससे स्कूल प्रबंधन और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. इससे पहले रामपुर व जुन्गा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं ने कुल नौ मेडल झटके थे.
स्कूल के विज्ञान अध्यापक व बॉक्सिंग कोच तिलक राज शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दिशांत का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता और देवांश का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है. छात्राओं में जांगमो ने स्वर्ण, योगिता ने स्वर्ण, शिक्षा ने रजत, साक्षी, प्रियंका, अंकिता व अंजली ने अलग-अलग भार वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं.
स्कूल प्रधानाचार्य पदम सिंह बिष्ट ने बॉक्सिंग कोच व छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि तिलक राज शर्मा पिछले करीब दस सालों से छात्रों को निशुल्क बॉक्सिंग की कोचिंग दे रहे हैं और उनकी मेहनत भी हर वर्ष रंग ला रही है. जिसका नतीजा हम लोग हर वर्ष दे रहे हैं.
बॉक्सिंग कोच तिलक राज खुद बॉक्सिंग के एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ साथ डब्ल्यूबीसी प्रोफैशनल बॉक्सिंग में अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के रैफरी और जज भी हैं. प्रधानाचार्य और कोच ने कहा कि सुविधाओं के कमी होने के बावजूद भी छात्र कड़ी मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की, स्कूल के लिए एक बॉक्सिंग रिंग उपलब्ध करवाया जाए ताकि ग्रामीण परिवेश के छात्रों को भी प्रेक्टिस करने में आसानी हो और वे भी मैरी कॉम और विजेंद्र की बॉक्सिंग में अच्छा प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.