मंडी (सरकाघाट). सुबह करीब 9 बजे स्थानीय पथ परिवहन निगम डिपो सरकाघाट की दो बसों की आपस में परसदा हवानी पँचायत मुख्यालय पर सरकाघाट-जोगिंदर नगर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 70 पर आपस में टक्कर हो गई. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सरकाघाट से जोगिंदरनगर को चलने वाली बस अपने निर्धारित समय पर जोगिंदर नगर के लिए रवाना हुई. साथ ही बस सवारियों से खचाखच भरी हुयी थी. जब यह बस परसाद हवानी पंचायत मुख्यालय के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से सरकाघाट की ओर से आ रही तेज रफ़्तार बस आपस में टकरा गयी.
अचानक हुए घटना से दोंनो बसों की सवारियों में हड़कंप मच गया और लोग चिल्लाने लगे. बसों के चालकों के समझाने पर लोग शांत हो गए और बसों के अंदर ही बैठे रहे. क्योंकि बाहर तेज़ बारिश हो रही थी. हादसे के कारण सड़क पर अवरोध उत्पन्न हो गया. बसों के चालकों ने अपने निगम के प्रबंधक को और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद दोनों विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उसके बाद दोनों बसों की सवारियों को अन्य बसों में उनके गंतव्य स्थान को भेज दिया गया. दोनों दुर्घटनाग्रस्त होने वाली बसों को निगम की कार्यशाला में ले गये.
निगम के प्रबंधक राजकुमार जरयाल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण एक बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. वहीं डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की पूरी जांच करने जा रही है.