मंडी(सरकाघाट). रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी डॉ. सुरेश जसवाल ने 35-सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लिये बीएलओ के साथ बैठक की तथा उनको चुनाव से संबंधित ईवीएम और वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षण दिया. इस बैठक मे सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, आर. एम., वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी तथा विद्युत, लोनिवि व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियन्ताओं ने भाग लिया.
महिलाएं देखेंगी बूथ का सारा काम
रिटर्निंग अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैम्प, बिजली, पानी, शौचालय, मतदाताओं के लिये प्रतिक्षा कक्ष, पोलिंंग बूथ के लिये सुविधाजनक रास्ता सुनिश्चित करें. बता दें कि सरकाघाट-35 विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों पर केवल महिला पोलिंग पार्टियां ही मतदान करवायेंगी, जिनके लिये उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.