सरकाघाट(मंडी). रामनगर वार्ड में बीते मंगलवार की रात करीब आठ बजे अचानक बिजली का लोड बढ़ जाता है. जिसके कारण लगभग पचास घरों के बिजली उपकरण जल कर राख होने की खबर है. प्रभावित परिवारों के लोगों ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंप कर इसकी जानकारी दी है. अपने लाखों रुपये के उपकरणों के जल जाने की शिकायत करने के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग की है.
विभाग में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई
प्रभावित परिवारों के मुखियाओं में पवन कुमार, जंगिराम, सुरेंद्र कुमार, प्रताप सिंह, राजेश कुमार सहित कई लोगों ने बिजली विभाग से जाकर शिकायत की है. बिजली का लोड बढ़ने से घरों के एलइडी बल्ब, रेफ्रिजरेटर, टीवी सेट, ब्रॉडबैंड उपकरण, ट्यूब लाइट, वाशिंग मशीन इत्यादि सभी उपकरणों से धुआं उठने लगा. यह देख कर पूरे वार्ड में शोर मचाने पर भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी नहीं आया. इसके बाद लोगों ने विभाग के शिकायत कक्ष में फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद लोगों ने विभाग में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
“लापरवाही होगी तो नियम अनुसार कार्रवाई”
विभाग के अधिशासी अभियंता एन.आर. ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको रामनगर वार्ड के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है और अगर विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही होगी तो नियम अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी.