मंडी(सरकाघाट). आज सरकाघाट में एक मां बहुत परेशान है क्योंकि उसका बेटा 28 नवंबर को स्कूल गया लेकिन 4 दिन बाद भी वह लौटकर नहीं आाया. मां ने अपने बेटे की तलाश में सभी नाते रिश्तेदारों को खबर भेजी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
जानिए पूरा मामला
घटना चोलथरा की है जहां आशा देवी का 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा आकाश स्कूल तो गया पर लौट कर नहीं आया. परिवार ने उसके अपहरण होने की आशंका जताई है. जिसके बाद सरकाघाट थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. जिसपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है. इस केस का जिम्मा एएसआई अंजनपाल को सौंपा गया है.