सरकाघाट(मंडी). भांबला पंचायत में बीती रात चोरी की घटना घटी. जिसमें चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए. चोर यहीं नहीं रुके उन्होंने आस-पास के घरों को भी छाना. सरकाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
नारायण सिंह अपनी पत्नि सहित एक कमरे में सो रहे थे, वहीं दूसरे कमरे में सारा सामान था जिसे बाहर से ताला लगा रखा था. जिसकी खबर चोरों को थी, बीते रविवार को चोरों ने बंद कमरे का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए. कमरे के अंदर रखे लोहे की अलमारी को तोड़कर सोने-चांदी के लाखों रुपये के गहनों को पार कर लिया.
इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर ने आस-पास के घरों को भी छाना, पर वहां चोरों को कुछ नहीं मिला. बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने घटना की पुष्टि की है.