मंडी(सरकाघाट). पटड़ीघाट पंचायत के कलखर और तमलेड में दो नये बन रहे मकानों में बाहर रखे लोहे के सरिये के चोरी हो जाने की घटना सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव डोह निवासी दिनेश कुमार जाहु-नेरचौक सुपर हाईवे पर अपना मकान बनवा रहा है. बीती रात वह अपने पैतृक गांव चला गया और निर्माणाधीन मकान के बाहर सड़क पर खुले में ही 12 क्विंटल सरिया छोड़ कर चले गये. जिसकी कीमत 48 हज़ार रुपये थी. सुबह जब वह निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचे तो वहां रखा सरिया गायब था. दिनेश कुमार ने उसके बाद पुलिस चौकी हटली में जा कर शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
चोरी का दूसरा शिकार
हैरानी की बात यह है कि गांव जाधरयाणी का रहने वाला दुर्गा भी तमलेड में इसी सड़क पर मकान बना रहा है और उसका भी 5 क्विंटल सरिया की चोरी हो गई है. जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. वह भी जब सुबह निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचा उनका सरिया भी गायब था. दुर्गा ने भी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है. डी.एस.पी. कारण गुलेरिया ने घटना की पुष्टि की है. उन्होने कहा कि जांच चल रही है शीघ्र ही अपराधी हिरासत मे होंगे.