रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा अब संसदीय कार्य विभाग मंत्री की जिम्मेवारी भी देखेंगे. इस्तीफे की अंतिम स्वीकृति के लिए राजभवन को प्रस्ताव भेजा गया है. मालूम हो कि सरयू राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंत्री पद से मुक्त होने की इच्छा जाहिर की थी. वे पिछले कुछ समय से रघुवर दास से नाराज चल रहे थे.
सरयू राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सदन में सरकार के रुख की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सदन की कार्यवाही चल रही है ऐसे में उनका मंत्री बने रहना ठीक नहीं है.
पूरा मामला जानें : सरयू राय अपनी सरकार से नाराज, छोड़ सकते हैं मंत्री पद
इसके साथ ही बीजेपी विधायकों के साथ सहयोगी दल आजसू पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर स्थानीयता नीति, नियोजन, जिला रोस्टर और रिजर्वेशन पॉलिसी में खामियों को दूर करने की मांग कर चुके हैं.