सोलन. सोलन विधानसभा क्षेत्र में सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिला इस चुनावी दंगल में ससुर दामाद आमने सामने थे. चुनाव दंगल की उठक पठक में ससुर धनीराम शांडिल शुरूआती दौर से ही बढ़त बनाए हुए थे. लेकिन यह बढ़त हर राउंड के साथ कम होगी गई. छटे दौर में यह बढ़त 192 से कम होते होते चार वोटों तक सिमिट गई. लेकिन अंतिम दौर में धनीराम शाण्डिल ने 671 वोटों से विजय हासिल कर अपने दामाद के गले में हार की माला पहना दी.
इस मौके पर धनीराम शांडिल ने सोलन की जनता और कार्यकर्ताओं को उन्हें जिताने के लिए धन्यावाद किया और कहा कि उनकी प्राथमिकता अधूरे कामों को पूरा करना है, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके वहीं उन्होंने कहा कि उनकी लीड कम क्यों रही इसके लिए वह मंथन भी करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश को आदर्श बनाना उनका एक मात्र लक्ष्य है.
वहीं इस मौके पर दामाद व भाजपा के प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा कि वह राजनीति में नए खिलाड़ी थे.लेकिन उन्होंने अच्छी फाईट अपने ससुर को दी है इस मौके पर कश्यप ने जहां एक ओर अपने ससुर शाण्डिल को जीत की मुबारिक बाद वहीं उन्हें नसीहत देते हुए भी कहा कि वह पांच वर्ष तक जनता की भलाई के लिए कार्य करें.