नई दिल्ली. पिछले वित्त में इनसैट जीसैट टांसपोंडरो को लीज या पट्टे पर देने से सरकार को 746.68 करोड़ रूपया का लाभ हुआ है. इसके साथ ही सुदूर संवेदी उपग्रह की बिक्री से 25.17 करोड़ की आय हुई है. यह जानकारी गुरूवार को राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में में दी.
उन्होनें सदन को बताया कि वर्तमान में 42 उपग्रह चालू हालात में है. इनमें 15 उपग्रहों का इस्तेमाल संचार के लिए और 14 उपग्रह पृथ्वी के अवलोकन के लिए हो रहा है.
इसके साथ ही, चार अन्य उपग्रहों का इस्तेमाल मौसम की जानकारी जुटाने, 7 उपग्रहों नौवहन के लिए और 2 उपग्रहों का उपयोग अंतरिक्ष विज्ञान में किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि भारत में उपग्रहों के प्रक्षेपण में किया गया खर्च अन्य देशों के मुकाबले कम होता है.
उपग्रह से सरकार को 800 करोड़ की कमाई
Leave a comment