नई दिल्ली. भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा के द्वारा अर्थव्यवस्था पर उठाये गये सवालों पर गंभीरता से विचार करने की सलाह दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि सिन्हा जैसे अनुभवी और कुशल राजनेता की बात को हल्के में लेना एक बचकाना फैसला होगा. बचाव करते हुए उन्होंने लिखा “यशवंत सिन्हा ने भारत की आर्थिक स्थिति का आईना दिखाया है.”
पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने नोटबंदी को घटते आर्थिक वृद्धि में ‘आग में घी डालने’ वाला फैसला करार देते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली को अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराया था. एक अंग्रेजी अखबार में लिखे कॉलम में उन्होंने लिखा था कि गणना के पुराने तरीके से जीडीपी वृद्दि दर 3.7 फीसदी से भी कम हो चुका है.
केन्द्र सरकार में दो बार मंत्री रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यशवंत सिन्हा सच्चे राजनेता हैं और बुद्दिमत्ता में परखे हुए व्यक्ति हैं, उन्होंने देश के सफलतम वित्त मंत्री के रूप में खुद को साबित किया है.
..Finance Ministers of the country. He has shown the mirror on the economic condition of India and has hit the nail right on the head…2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 28, 2017
यशवंत सिन्हा की तारीफ करते हुए उन्होंंने लिखा है कि वे बहुत सोच-विचार कर अपनी बात रखते हैं, इसे गंभीरता से लेने चाहिए.
अटल मंत्रिमंडल में केन्द्रीय मंत्री रह चुके अरुण शौरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी दोनों कुशल और अनुभवी बुद्दिजीवी हैं और(आलोचना करने) के पीछे उनका कोई लोभ-लाभ नहीं है.
Both Yashwant Sinha and Arun Shourie are extremely learned & experienced intellectuals.
Neither has any expectation or interest in…1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 28, 2017
प्रधानमंत्री मोदी के ‘पार्टी से बड़ा देश’ के बयान का जिक्र करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि मेरे हिसाब से यशवंत सिन्हा ने जो कुछ भी लिखा है वह पार्टी और देश के लिए जरूरी है. आगे वे कहते हैं कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है जो भी यशवंत सिन्हा की बातोंं से असहमत हैं वो अपनी बात तर्क के साथ रख सकते हैं. लेकिन मुझे अबतक ऐसा देखने को नहीं मिला है.
I am of the firm opinion that everything that has been written by Mr. Sinha is entirely in the party’s and National interest…1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 28, 2017
उन्होंने उम्मीद जतायी है कि हमारी पार्टी(भाजपा) और एनडीए जल्द ही समाधान के लिये कदम उठायेगी.
इस बीच यशवंत सिन्हा के बेटे और मोदी मंत्रिमंडल में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने पिता के आरोपों पर पलटवार किया है. एक अंग्रेजी अखबार में उन्होंने लिखा है कि वर्तमान अर्थनीति से नया भारत बनेगा. सरकार के फैसलों के बाद पारदर्शी, प्रतियोगी और प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए बदलाव हो रहे हैं. उन्होंने हिदायत यह दी है कि एक या दो तिमाही के नतीजों से अर्थव्यवस्था का आकलन ठीक नहीं होगा. अपने लेख में उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी को गेमचेंजर बताया है.