हमीरपुर. जिला की सहकारी सभा बल्यूट में सात करोड़ से ज्यादा हुए पैसों के घोटाले के आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़े जाने पर ग्रामीणों में गहरा रोष पनपा हुआ है. दर्जनों ग्रामीणों ने आज मिनी सचिवालय पहुंच कर एसपी हमीरपुर के पास एफआईआर दर्ज करवाने के लिए गुहार लगाई और मांग की कि आरोपियों को पकड़ कर पैसों की भरपाई करवाई जाए.
ग्रामीण महिला रेखा ने बताया कि सात करोड़ लेकर सचिव फरार है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की मिलीभगत से ही लोगों के पैसे पर डाका डाला गया है. उन्होंने मांग की है कि लोगों के पैसे रिकवर करवाने के लिए जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि करीब आठ माह पहले सहकारी सभा बल्यूट के सचिव ने लोगों की जमा पूंजी पर हाथ साफ करने के बाद फरार हो गया है. तकरीबन सात करोड़ की राशि को लेकर सचिव आज दिन तक फरार है, लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. इस कारण अब ग्रामीण भी पुलिस और अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गए है.