हमीरपुर. हमीरपुर के शहरी क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने बुधवार को मतदान जागरुकता के लिए रैली निकाली. झंडी-बैनर लेकर निकले बच्चों ने नारे लगाए और कहा कि ‘अंकल-आंटी, पहले करें मतदान फिर कोई और काम’.
गांधी चौक पर स्कूली बच्चों की रैली को डीसी हमीरपुर संदीप कदम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर एडीएम रविन्द्र वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर सोमदत सांख्यान, डीपीआरओ विनय शर्मा भी मौजूद रहे. बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर बाजार का चक्कर लगाया. उपायुक्त हमीरपुर संदीप कदम ने भी लोगों से अपील की कि सभी लोग घरों से निकल कर मतदान करेऔर अधिकार का निर्वाहन करें.