कुल्लू. निर्वाचन विभाग के स्वीप अभियान के तहत आज विधानसभा क्षेत्र कुल्लू-23 में नोडल अधिकारी दौलत ठाकुर व धीरज गुप्ता ने वोटरों को जागरूक करने के लिए लगवैली व खराहल घाटी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.
इस अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुट्टी, शालग व किंजा खराहल में स्कूली बच्चों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया. स्कूली बच्चों ने घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की. नोडल अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है.