मंडी(जोगिंद्रनगर). शुक्रवार को जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों ने जनता को जागरूक करने का काम किया है. ‘मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी’ के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाल कर लोगों को अपने मत के अधिकार के प्रति जागरुक किया. बच्चों ने ग्रामीणों को इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बहुमूल्य वोटिंग अधिकार प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्यूहं में प्रधानाचार्य विनोद कुमार की अध्यक्षता में ‘मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी’ के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. इसके साथ ही बच्चों ने जनता को चुनावों के दौरान मत डालने और इसके महत्व जानने के लिये जागरुक किया.
इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बच्चों को भी मत अधिकार का सही पालन करने पर बल दिया. उन्हों ने कहा कि घर जा कर अपने सभी बजुर्गों और पड़ोसियों को भी इस संदर्भ में जागरुक करें. ताकि इस बार कोई भी मतदाता अपने मत को प्रयोग किये बिना न रह सके. इसी प्रकार की रैली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नौहली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भराड़ू में भी प्रधानाचार्यों की अध्यक्षता में निकाली गयीं.