मंडी(द्रंग). नेता जी सुभाष चंद्र स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मंडी की हटगढ़ स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में बेहतरीन प्रर्दशन किया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद सभी बच्चे पधर के अपने स्कूल में लौट आये हैं.
सोमवार को स्कूल पहुंचने पर संस्थान की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र अमन ठाकुर ने ‘मैथेमेटिकल ऑलम्पियाड’ में सीनीयर सैकंड्री वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया है.
‘एक्टिविटी’ में दिव्यांशी और ‘मॉडल प्रतियोगिता’ में आशीष शर्मा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है. सीनीयर सैकंड्री वर्ग ‘प्रश्रोतरी प्रतियोगिता’ में अमन और अभिषेक ठाकुर की टीम ने दूसरा स्थान पाया है. साइंस स्किट में विद्यालय के छात्र दूसरे स्थान पर रहे हैं. प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके सराहनीय प्रर्दशन के लिये शुभकामनायें दी हैं.
थल्टखोड के सीसे स्कूल ने की मंदिर की साफ-सफाई
दुर्गम क्षेत्र चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के द्वारा थल्टूखोड में एनएसएस शिविर का आयोजन किया. स्वयंसेवियों ने देव पशाकोट के नालडेहरा स्थित मंदिर परिसर की साफ-सफाई की. इस दौरान प्रधानाचार्य राजेंद्र मोहन अवस्थी ने स्वयं सेवियों को सेवा भाव के साथ समाज के हर कार्य में सहयोग देने के लिये प्रेरित.
पधर पब्लिक स्कूल के चार छात्रों को मिले लैपटॉप
पधर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रर्दशन करने और बोर्ड की मैरिट सूची में नाम दर्ज करने पर पधर पब्लिक स्कूल के चार छात्र-छात्राओं को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लैपटॉप दिये गये हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि दसवीं कक्षा की रिया ठाकुर, अमन ठाकुर, कार्तिक ठाकुर और दीपक कुमार को शिक्षा विभाग द्वारा लैपटाप जारी किये गये हैं.