मंडी(सुंदरनगर). राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल रजवाड़ी में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर खत्म हो गया है. इस शिविर की अध्यक्षता रिटायर कैप्टन सुरेंद्र ठाकुर ने की. शिविर में स्वयंसेवियों ने गोद लिये गये नाईटला गांव की बावड़ियों ओर नालियों की साफ-सफाई की. इसके साथ ही बच्चों ने शहीद तेज सिंह स्मारक की भी सफाई की. रजवाड़ी स्कूल की ओर से जाने वाले कच्चे मार्ग की भी मरम्मत कर बच्चों ने प्रशंसा का काम किया है.
स्वयंसेवियों के द्वारा सात दिन तक चले इस शिविर में आयुर्वेदिक अस्पताल रजवाड़ी और पंचायत भवन परिसर में भी स्वच्छता का अलख जगाया गया. शिविर में एनएसएस के प्रभारी भगत चंदेल ने बताया कि इस दौरान बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया. बच्चों ने मतदान के महत्व को भी समझाया. इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी दिनेश सागर, रिटायर मंडल अधिकारी वेद प्रकाश पठानिया, स्कूल की प्रिंसीपल प्रतिभा कपूर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.