जोगिंद्रनगर (मंडी). विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ‘मेरा हिमाचल स्वस्थ हिमाचल’ मिशन के आधार पर आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर में रैली निकाली गई. प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण जोगिंद्रनगर शहर में बच्चों और शिक्षकों के माध्यम से रैली निकाल कर जागरूक किया गया.
इससे पहले पाठशाला में हैंडवाशिंग दिन के तहत प्रात: कालीन सभा में स्वास्थ्य प्रतिज्ञा सभी बच्चों शिक्षकों और कर्मचारियों ने ली.