नई दिल्ली. दक्षिण भारत में तबाही मचाने वाले ओखी तूफान को लेकर मौसम विभाग ने मुंबई और गुजरात में अलर्ट जारी किया है. अब इस तूफान का रुख मुंबई और गुजरात की ओर हो गया है.
मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद
सोमवार को मुंबई में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेज में छुट्टी कर दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सिंधुदुर्ग, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.
वही एक अधिकारियों के मुताबिक मुंबई और मुंबई के तट इस चक्रवात से सुरक्षित हैं. रेलवे पुलिस, महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा बल को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
Take a look at the #INSAT #satellite image across #Maharashtra and #Gujarat: https://t.co/07qlec4B7s #MumbaiRains @RidlrMUM @ETNOWlive @abpmajhatv pic.twitter.com/ZaxBejFeyW
— SkymetWeather (@SkymetWeather) December 5, 2017
गुजरात में भी ओखी का असर
ओखी के गुजरात पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 6 दिसंबर कू ओखी गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. बनासकांठा, सूरत, नौसारी और राजकोट में अलर्ट जारी किय आज्ञा है. एनडीआरएफ की 6 टीम लगा दी गई हैं.
अमित शाह की तीनों सभाएं रद्द
गुजरात की ओर रुख कर चुके ओखी तूफान के चलते मंगलवार को अमित शाह की होने वाली 3 रैलियां रद्द कर दिया गया हैं. शाह की राजुला, महुवा और शिहोर में रैली होनी थी.
राजस्थान में भी असर
गुजरात में ओखी के असर के बाद अब राजस्थान में भी इसका असर देखा जा रहा है. राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश और तापमान में गिरावट देखी गई. कोटा और जयपुर में भी तापमान में गिरावट दर्ज किया गया और बूंदाबांदी हुई.