हमीरपुर(भोरंज). जिले के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के हॉस्टल के बाहर चहारदीवारी के गिर जाने से बच्चों की सुरक्षा में सेंध लग गई है. नवोदय विद्यालय के पास जिन हॉस्टलों में बच्चे दिन-रात पढ़ाई कर रहे हैं, वहां साथ लगती पूरी चहारदीवारी गिर चुकी है और कोई भी अनजान व्यक्ति हॉस्टल में आसानी से प्रवेश कर सकता है.
बच्चों के हॉस्टल के पास लगी चहारदीवारी अरसा पहले लगाई गई थी. अब बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी विद्यालय प्रशासन को चिंता सताने लगी है.
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने उपायुक्त संदीप कदम को पत्र लिखकर जवाहर नवोदय विद्यालय की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी के लिए बजट की मांग की है, ताकि हॉस्टलों के बाहर जगह-जगह से गिरी चहारदीवारी को नए सिरे से तैयार किया जा सके.