मंडी(सुंदरनगर). प्राथमिक शिक्षा खंड सुंदरनगर-दो के छात्र-छात्राओं की 23वीं खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत राजकीय प्राथमिक स्कूल कमान्द में मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर द्वारा किया गया. इस अवसर पर ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों में भी भाग लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने कई बार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन किया है.
ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश केरल के बाद दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा दे रही है तथा बच्चों को घर के नजदीक ही शिक्षा उपलब्ध हो सके इसके लिए नये शिक्षण संस्थान खोले गये हैं. इसके साथ ही स्कूलों के स्तर को भी बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में 1350 नये स्कूल स्तरोन्नत किये गये तथा 50 नये डिग्री कॉलेज खोले गये हैं. जिनमें डैहर व निहरी के डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं.
ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 40 स्कूलों के स्तरोन्नत किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पांच-पांच करोड़ रुपये निहरी व डैहर के कॉलेज भवनों पर व्यय की जायेगी. उन्होंने कहा कि कटेरू से पौड़ा कोठी सड़क को पक्का करने पर 8 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
ठाकुर ने खेलों के आयोजन में अपनी ओर से 10 हजार रूपये भी दिये. मार्चपास्ट में राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला ने पहला स्थान पाया. इस प्रतियोगिता में जयदेवी शिक्षा खण्ड के तहत आने वाले प्राथमिक स्कूलों के 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री निक्कू राम सैणी, पूर्व जिला परिषद सदस्य संत राम, दिला राम सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.