सोलन. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एससीईआरटी सोलन की ओर से ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 7वीं राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और प्रतियोगिता शुरू हुई. 19 फरवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी में 10 जिलों के 185 मॉडल प्रदर्शित किए गए.
प्रतियोगिता का शुभारंभ डायरेक्टर हायर एजूकेशन हिमाचल प्रदेश डॉ अमरदेव ने किया. मुख्यातिथि ने बच्चों के मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों से मॉडल के बारे में जानकारी हासिल की. यहां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, आपदा प्रंबधन और स्मार्ट सिटी समेत अन्य विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए गए.
प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरदेव ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में साइंटिफिक टैंपरामेंट विकसित करने में मदददगार साबित होंगे. डॉ. अमरदेव ने कहा कि टेक्नोलॉजी के साथ चलना समय की मांग है.
उन्होंने नसीहत दी कि बच्चे टेक्नोलॉजी के गुलाम न बने. उन्होंने इस प्रदर्शनी में भाग लेने आए प्रदेशभर के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी.