रांची. स्पीडी ट्रायल के दूसरे फेज में 12 विधायकों सहित 500 मामलों की सुनवाई होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह से ट्रायल शुरू हो जाएगा. सीआईडी ने सभी जिलों के लंबित मामलों की सूची बनानी शुरू कर दी है. पहले फेज में अब भी दो विधायकों के मामले में स्पीडी ट्रायल चल रहे हैं.
जिन विधायकों पर स्पीडी ट्रायल चलाए जाने हैं उनमें, प्रदीप यादव (पोड़ैयाहाट, गोड्डा), अमित कुमार महतो (सिल्ली, रांची), राजकुमार यादव (धनवार, गिरिडीह), कुशवाहा शिवपूजन मेहता (हुसैनाबाद, पलामू), फूलचंद मंडल (सिंदरी, धनबाद), पौलूस सुरीन (तोरपा, खूंटी), गणेश गंझू (सिमरिया, चतरा), भानु प्रताप शाही (भवनाथपुर, गढ़वा), एनोस एक्का (कालेबिरा, सिमडेगा), ढुलू महतो (बाघमारा, धनबाद), दशरथ गगराई (खरसांवा, सरायकेला), चमरा लिंडा (बिशुनपुर, गुमला), निर्मला देवी, (बड़कागांव) व जगरनाथ महतो (डुमरी) के नाम शामिल हैं.
मालूम हो कि पहले फेज में 501 मामलों में स्पीडी ट्रायल चले हैं जिनमें आधे मामलों में फैसला सुनाया जा चुका है. दो विधायक बड़कागांव की निर्मला देवी और डुमरी के जगरनाथ महतो का मामला स्पीडी ट्रायल में चल रहा है