नई दिल्ली. सांध्वी रेप केस में आरोपी गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद बाबा के उग्र समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. हिंसा में 31 लोगों की मौत हो गई जबकि 250 से ज्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं. हिंसा के चलते दिल्ली एनसीआर में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं धारा 144 ठीक से लागू न कर पाने की वजह से सरकार ने डीसीपी को सस्पेंड कर दिया है.
इससे पहले शुक्रवार को जब बाबा राम रहीम के ख़िलाफ़ जैसे ही फैसला आया, अचानक ही डेरा सच्चा सौदा के समर्थक भीड़ हिंसक हो गई. हिंसक भीड़ ने जमकर पत्थरबाज़ी करते हुए कई जगहों पर आगज़नी की. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रीवा-आनंद विहार ट्रेन के 2 डिब्बों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा कई और जगहों पर कई गाड़ियों को फूंक दिया.
वहीं 31 लोगों की मौत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी व्यवस्था में ख़ामी की बात मानी है. उन्होंने कहा कि हमने डेरा समर्थकों को रोकने की भरपूर कोशिश की. ट्रेन, बसों और यातायात के सभी साधनों को रोका, लेकिन डेरा समर्थक पैदल ही पहुँच गए.