नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर अबतक का सबसे बड़ा प्रतिबंध लगाया है. नए फैसले के बाद उत्तर कोरिया के 90 फीसदी निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही तेल आपूर्ति में भी 30 फीसदी की कटौती करने का निर्णय लिया गया है.
इससे पूर्व, 5 अगस्त को भी उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाये गये थे. इसके बाद उत्तर कोरिया से कोयला, लौह अयस्क और समुद्री उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाये गए थे. 15 सदस्यों वाली सुरक्षा परिषद ने फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा, “आज हम दुनिया को यह बता रहे हैं कि हम कभी परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया को स्वीकार नहीं करेंगे. सुरक्षा परिषद कह रही है कि अगर उत्तर कोरिया शासन ने अपना परमाणु कार्यक्रम बंद नहीं किया, तो हम उसे रोकने के लिए खुद कदम उठाएंगे.” उन्होंने कहा, “हमने कोशिश की है कि उत्तर कोरिया शासन सही कार्य करे. अब हम गलत काम करते रहने की क्षमता हासिल करने से उसे रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं.”
अमेरिकी राजदूत के मुताबिक उत्तर कोरिया में तेल आपूर्ति की कमी लाकर उसे परमाणु हथियारों को बनाने और उसे वितरित करने से रोकना है.