शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी है. सत्ता पर काबिज होने के एक महीने के भीतर ही जयराम सरकार पूर्व मुख्यमंत्री पर मेहरबान दिख रही है. वीरभद्र के निजी आवास हॉली लॉज पर अब 10 जवानों की तैनाती की गई है.
अभी तक पूर्व सीएम की सुरक्षा के लिए 5 जवान ही तैनात रहते थे. हालांकि सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं आया है, लेकिन यह दलील दी जा रही है कि उनका आवासीय क्षेत्र बड़ा होने के कारण यह सुरक्षा प्रदान की गई है.
अब पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निजी आवास पर एक हेड कांस्टेबल के साथ नौ जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा बढ़ाये जाने के लिए यह दलील दी गई है कि पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर कई इंट्री और एग्जिट पॉइंट हैं और आवास भी बड़ा है. जिसके कारण यह सुरक्षा बढ़ाई गई है.
हैरानी की बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निजी आवास पर एक हेड कॉन्स्टेबल और चार कांस्टेबल की तैनाती है. जाहिर सी बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई है, तो इस पर चर्चाओं का बाजार भी गरम रहेगा.