नई दिल्ली. अब जल्द ही देश की सुरक्षा के लिए इसरो सेटेलाइट मुस्तैदी से निगरानी में लग जाएगा. इसरो सेटेलाइट इमेजरी देश की तटीय सुरक्षा के लिए समुंद्र में आने जाने वाले हर संदिग्ध पोतो और नावों पर निगरानी रखेगा.
मुंबई हमले के दौरान आतंकी समुंद के रास्ते ही भारत में दाखिल हुए थे. लेकिन अब आतंकियों की इस चाल को नेस्तनाबूत करने के लिए इस सेटेलाइट की मदद ली जाएगी. शुक्रवार को इस संबंध में गृह मंत्रालय ने बताया कि तटीय सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के तहत जल्द इसरो की सेटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से संदिग्ध जहाजों और नौकाओं की निगरानी की जाएगी.