नई दिल्ली. रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुये प्रद्युम्न की हत्या में एक बार फिर नया मोड़ सामने आया है. सीबीआई ने स्कूल के 11वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि इस छात्र से करीब 4-5 दिनों से पूछताछ की जा रही थी और मंगलवार रात को इसे हिरासत में ले लिया गया.
सीबीआई के मुताबिक प्रद्युम्न की हत्या में उसके सीनियर छात्र का हाथ है. सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा कई अन्य वैज्ञानिक सबूत भी छात्र के खिलाफ हैं. छात्र से सीबीआई ने पहले भी कई बार पूछताछ की थी.
8 सितंबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल के वॉशरूम में प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. बताया गया था कि छात्र के साथ कंडक्टर ने रेप की कोशिश की थी और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी थी.
प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए स्कूल के कन्डेक्टर अशोक कुमार ने हत्या करने की बात कबूल जरूर की थी, लेकिन माना जा रहा था कि वह किसी के दबाव में था. प्रद्युम्न के माता-पिता ने भी शक जाहिर किया था कि उनके बेटे के मर्डर के पीछे किसी और का हाथ हो सकता है.