ऊना (चिंतपूर्णी). पुलिस थाना अम्ब के तहत मुबारिकपुर रोड़ पर आदर्श नगर में सड़क के किनारे एक युवक की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
मृतक के पास मिली कीटनाशक दवा
घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार अम्ब के आदर्श नगर में स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे संदिग्ध हालत में करीब 30 वर्ष के युवक का शव देखा. उसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है.
शव के पास एक कीटनाशक की खाली बोतल भी मिली है. मृतक के पास ऐसी कोई चीज नहीं मिली. जिससे उसकी पहचान हो पाए. मृतक की जेब से एचआरटीसी बस की एक टिकट मिली है, जोकि होशियारपुर पंजाब से ऊना तक की थी. डीएसपी अम्ब डीसी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.