नई दिल्ली. कार्यकाल ख़त्म होने से पहले राज्यसभा टीवी के लिये मशहूर पत्रकार करन थापर को दिये गये अपने आख़िरी इंटरव्यू में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि देश के मुस्लिमों में घबराहट व असुरक्षा की भावना है. उन्होने यह भी कहा कि इस मसले पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने विचारों से अवगत करा चुके हैं.
इस इंटरव्यू में श्री हामिद अंसारी ने भीड़ द्वारा लोगों की हत्या, घर वापसी, बीफ विवाद और तर्कवादियों की हत्याओं जैसी घटनाओं का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसी चीज़ें भारतीय मूल्यों को कमज़ोर करती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है कि किसी भी भारतीय की नागरिकता पर सवाल उठाया जाए.
श्री हामिद अंसारी से जब सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में करन थापर ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘‘यूं तो हमेशा एक स्पष्टीकरण होता है और एक तर्क होता है. अब यह तय करने का मामला है कि आप स्पष्टीकरण और तर्क स्वीकार करते हैं कि नहीं.’’
इसके साथ साथ उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने तीन तलाक़ को सामाजिक चलन करार दिया और कहा कि यह धार्मिक ज़रूरत नही है. इसे लोगों पर ही छोड़ देना चाहिए. अदालत को इसमें दखल नहीं देना चाहिए.
उपराष्ट्रपति का ये बयान ऐसे समय पर आया जब देश में भीड़ द्वारा किए गए हमले और बीफ़ बैन जैसे मुद्दों पर बहस हो रही है. बता दें कि उपराष्ट्रपति के तौर पर हामिद अंसारी का कार्यकाल गुरुवार को पूरा हो रहा है.