हमीरपुर(बड़सर). हड़ेटा गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस अवसर पर हड़ेटा के प्रधान संजय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
युवक मंडल हड़ेटा के सदस्यों अजय, मटू व पवन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता सेर बलोणी ने जीती. फाइनल मुकाबला रविवार को सेर बलोणी व लहड़ा की टीमों के मध्य खेला गया.
सेर बलोणी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. लहड़ा की टीम मात्र 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेर बलोणी की टीम ने कुछ ही ओवरों में लक्ष्य पूरा कर लिया. मुख्य अतिथि हड़ेटा के प्रधान संजय शर्मा ने विजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद ईनाम सहित ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद ईनाम व ट्रॉफी भेंट की.