सिराज(मंडी). मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीएम बनने के बाद पहली बार सिराज क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों ने अपने नेता को सर आंखों पर बिठा लिया. वहीं उस मां का इंतजार भी खत्म हुआ जो अपने सीएम बेटे से मिलने के लिए आंखे बिछाए इंतजार कर रही थी. जयराम ठाकुर रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने घर तांदी पहुंचे जहां उनकी माता जी परिवारजनों के साथ उनके इंतजार में खड़ी थी.
घर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तिलक लगा कर स्वागत किया गया. वहीं पर जयराम ठाकुर ने अपनी माता के पैर छू कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. उनके घर उत्सव का माहौल था और नाते-रिश्तेदारों के अलावा गांव वालों ने सीएम के घर आने की खुशी में नाटी डाली. दिन भर की थकान के बावजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी नाटी में शामिल हुए.
अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा
अपने लोगों के बीच जयराम ठाकुर ने भी खूब जश्न मनाया. वहीं अपने ईष्ट देवता देव मतलोड़ा के दर्शन के लिए सड़क से कुछ दूरी तक का रास्ता पैदल तय किया. सीएम ने शिकावरी स्थित ईष्टदेव मतलोड़ा के मंदिर में सोमवार को पूजा अचर्ना की. उन्होंने शिकावरी पंचायत में छोटे रास्तों व सड़कों के रख-रखाव के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की. वहीं पर राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला शिकवाड़ी के भवन निर्माण के लिए आकलन तैयार करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा.
हैलिकॉप्टर में सवार होकर धर्मशााला के लिए रवाना
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जंजैहली के लिए साढ़े बीस लाख रुपये से पर्यटन संस्कृति को बढ़ावा देने का वादा किया. वहीं थुनाग में आईपीएच डिविजन और बग्स्याड में पीएचसी को सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा की. सोमवार को मुख्यमंत्री ने शिकावरी बस अड्डे से देव मतलोड़ा मंदिर तक मार्ग में सुधार करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी माता श्रीमती ब्रिकू देवी, धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर व अन्य परिजन उपस्थित थे. सोमवार को मुख्यमंत्री अपनी माता जी से आशीर्वाद लिया. उसके बाद मंडी के पड्डल मैदान से हैलिकॉप्टर में सवार होकर धर्मशााला के लिए रवाना हो गए.