नई दिल्ली. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) की परीक्षा में हाई-टेक चोरी करने वाले तीन परिक्षार्थियों सहित सात लोगों को पकड़ा गया है. रविवार को पुलिस ने परीक्षा केन्द्र से तीन परिक्षार्थियों को हिरासत में लिया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुये रांची के लोअर बाजार स्थित परीक्षा केन्द्र संत पॉल कॉलेज से नवादा के विमलेश कुमार और गया के राकेश कुमार को पकड़ा गया है. इसके साथ ही डोरंडा स्थित परीक्षा केन्द्र बालिक हाई स्कूल से जहानाबाद निवासी सौरभ कुमार को पकड़ा गया है.
पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग आइआरबी की परीक्षा में धांधली करवा रहे हैं. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड स्थित होटल पर्ल पर छापेमारी कर अनूप को पकड़ा.
आइआरबी परीक्षा में धांधली कराने का सरगना पटना निवासी बीएसएनएल कर्मी अनूप कुमार है. उसके साथ तीन एजेंटों- बोकारो निवासी डीवीसी कर्मी दिनेश, लखीसराय निवासी सनोज और पटना निवासी संदीप शामिल हैं.
पुलिस ने पहले अनुप को पकड़ा. इसके बाद अनुप के बताये अनुसार तीनों परिक्षार्थियों को पकड़ा गया. बाद में परिक्षार्थियों की निशानदेही पर तीन अन्य एजेंट को भी पकड़ लिया गया. अनुप ने बताया कि प्रश्न पत्र पहले ही लिक हो गया था, जिसके आधार पर वो हाइ-टेक चोरी करवा रहे थे. पकड़े गये परिक्षार्थीयों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस, सीम आदि मिले हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की है. इस दौरान कई संदिग्ध को पकड़ा गया है. जिनसे पूछताछ जारी है.