मंडी : युवाओं में व्यवहार कुशलता, सही सोच एवं सामाजिक कौशल विकसित करने के लक्ष्य को लेकर मंडी में 7 दिवसीय लाइफस्किल एजुकेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार के युवा मंत्रालय के सहयोग से ब्रम्हकुमारी का युवा प्रभाग इस शिविर का आयोजन कर रहा है. पूरे प्रदेश में इस प्रकार के सिर्फ दो ही शिविर लगाए जाएंगे. जिसमें एक शिविर मंडी में आयोजित की जा रही है. इस शिविर का आयोजन उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने किया. उन्होंने बताया कि शिविर में 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले रहे हैं. इसमें विशेष कर युवाओं को मार्ग दर्शन देने, उनके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास करने और युवाओं को जीवन जीने की नई दिशा मिले, ऐसा प्रयास किया जा रहा है.
ब्रम्हकुमारी के युवा प्रभार के उत्तर क्षेत्रिय प्रभारी अरूण कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जीवन का लक्ष्य कैसे बनाएं व हासिल करें. सकारात्मक परिवर्तन कोर्स, राजयोग का अभ्यास, किशोर व युवावस्था के प्रश्न व उनका योग्य निराकरण जैसे विषयों पर युवाओं को जानकारी प्रदान की जाएगी. बता दें कि भारत सरकार युवाओं को सही मार्ग दर्शन देने और उनमें नई सोच को जागृत करने के लिए देश भर में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर रही है. शिविर में स्कूली बच्चों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवा भाग ले रहे हैं.