शिमला (रामपुर बुशहर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में एनएसएस के सात दिवसीय वार्षिक शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह नेगी द्वारा किया गया. शिविर में स्कूल के 63 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं.
इस बात की जानकारी देते हुए हिंदी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र लक्टू की अध्यक्षता में किया जा रहा है. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में एनएसएस के महत्व के बारे में स्वयंसेवकों विस्तार से जानकारी दी और इसे अपने जीवन में अपनाने का भी आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि एनएसएस समाज में युवा वर्ग की भागादारी सुनिश्चत करती है और स्वयंसेवियों को योजना की गतिविधियों और अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान एनएनएस स्वयंसेवी प्रदीप कुमार, नोया राम, ललिता, पुष्पा, दीक्षा, प्रियंका, मीनाक्षी आदि ने एनएसएस गीत ‘कदम कदम पर बढ़ते जायो’ गीत भी प्रस्तुत किया. इस मौके पर स्कूल की गणित प्रवक्ता बिंदू कश्यप, डीपीई चेतन शर्मा, टीजीटी आर्ट्स संजीव नेगी कनिष्ठ सहायक भूमेश्वर दत्त आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.