रामपुर बुशहर (शिमला). कोटखाई गुड़िया गैंगरेप मामले में मृतका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रामपुर महाविद्यालय परिसर में एसएफआई इकाई ने प्रदर्शन किया. एसएफआई ने दो टूक कहा कि यदि आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया तो प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इकाई सचिव राहुल, चांदनी, निकेश, राजीव, हरीश, महेंद्र, नेहा, दिव्या, शशि, स्मृति, साक्षी, विनित, काजल, राघव, लक्की, सत्तु और पुनीत आदि ने कहा कि अभी तक गुड़िया मामले में सीबीआई के हाथ आरोपी तक नहीं पहुंच पाए हैं. जिसके विरोध में एसएफआई ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन करना शुरू कर दिया है.
कड़ी कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने आगे कहा कि रामपुर में इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुड़िया को न्याय दिलाने और इस मामले में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है. पांच माह का समय बीत जाने के बाद भी सीबीआई किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. जिससे गुड़िया को इंसाफ मिलने में समय लग रहा है. सीबीआई पर इकाई ने इस मामले को लेकर सुस्त काम करने का आरोप लगाया है. इकाई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार, प्रदेश सकरार, प्रशासन और सीबीआई से जल्द मामले को सुलझाने की मांग की है.