शिमला. ऑस्ट्रिया में 14 से 25 मार्च, 2017 तक आयोजित विशेष ऑलिंपिक (शीतकालीन) खेलों में हिमाचल के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 6 रजत तथा 7 कांस्य पदकों सहित कुल 21 पदक जीते हैं. इस कारण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.कर्नल धनी राम शांडिल ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया.
कर्नल धनी ने यहां बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा 21 पदक जीतना हिमाचल के लिए गौरव की बात है. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले प्रत्येक विजेता को 75 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र, रजत पदक विजेता को 50 हजार रुपये, कांस्य पदक विजेता को 25 हजार रुपये व अन्य प्रतिभागियों को प्रत्येक को 10 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पद प्रदान किए गए.
उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. विशेष क्षमता वाले बच्चों को राज्य सरकार पहली कक्षा से स्नातकोत्तर तक तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा सुविधा प्रदान की जा रही है.
डा. शांडिल ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य स्वाबलम्बन योजना तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. सुन्दरनगर स्थित छात्रावास में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि ये बच्चे रोजगार व स्वरोजगार के लिए सक्षम हो सकें.
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों में विशेष क्षमताऐं हैं और किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सक्षम हैं. ये बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं और सामाजिक उत्थान में इनका समान योगदान है.
इतने खिलाडियों ने लिया भाग
क्षेत्रीय निदेशक विशेष ऑलिंपिक हिमाचल प्रदेश के परीक्षित ने ऑस्ट्रिया में आयोजित विशेष ऑलिंपिक का ब्यौरा देते हुए बताया कि हिमाचल से कुल 18 महिला व पुरूष प्रतिभागियों ने 7 विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया. भारत वर्ष के लिए कुल 73 पदकों में से 21 पदक अकेले हिमाचल ने अर्जित किए हैं. जिनमें एलपाईन में 3 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कांस्य पदक, स्नो बोर्डिंग में 4 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य, स्नो शूविंग में 1 रजत व 1 कांस्य, जबकि फलोर हॉकी में 1 स्वर्ण पदक शामिल हैं.
हिमाचल के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों में संजय कुमार, पूजा, मेघा, उषा, संजय कुमार, शिवाजंली, राजेश, ठाकुर दास, महेश, ज्योति बाला, कुनाल, शुभम, शिक्षा रानी, इन्दू, नज़मा, दीपक, जसविन्द्र तथा कंचन शामिल हैं.
विशेष ऑलिंपिक हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने खिलाड़ि़यों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया.